
अगस्त में कोल इंडिया अपने उत्पाद लक्ष्य को पूरा नहीं कर पायी है।
जिसके असर आज कंपनी के शेयर पर देखा जा रहा है। अगस्त में कंपनी का उत्पादन 4.1 करोड़ टन लक्ष्य के मुकाबले 3.25 करोड़ टन रहा है। वहीं समान अवधि में 4.4 करोड़ टन लक्ष्य के मुकाबले बिक्री 3.67 करोड़ टन रही है। वर्ष 2016-17 के दौरान 11.6% के वार्षिक वृद्धि के साथ कोयला उत्पादन का लक्ष्य 59.86 करोड़ टन रखा गया है। बीएसई में कोल इंडिया के शेयर आज शुक्रवार को गिरावट के साथ 335.30 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 341 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 331.75 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 10.20 बजे कंपनी के शेयर 5.85 रुपये या 1.73% की कमजोरी के साथ 332.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016)
Add comment