खबरों के मुताबिक अरबिंदो फार्मा अमेरिका में नये उत्पादों को पेश करेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी को 19 उत्पादों की मंजूरी मिली है। जिसे कंपनी आने वाले तीन तिमाहियों में बाजार में उतार सकती है। बीएसई में अरबिंदो फार्मा के शेय शुक्रवार को 4.80 रुपये या 0.62% की मजबूती के साथ 779 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 784.20 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 767.20 रुपये तक फिसला। 2 फरवरी 2016 को यह शेयर 582 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 30 दिसंबर 2015 को इसरा 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर 891.50 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2016)
Add comment