ठेका मिलने की खबर के बाद बीएसई में अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स के शेयर में बढ़त है।
कंपनी को कोलकाता में चितरंजन नेशनल कैंसर संस्थान के लिए अस्पाताल की इमारत के निर्माण के लिए 244.13 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसके अलावा केयर ने कंपनी बैंक सुविधाओं की समीक्षा की है। केयर ने दीर्घावधि बैंक सुविधा की रेटिंग्स को केयरए- से केयर ए और दीर्घावधि सुविधा/ अल्पावधि सुविधा की रेटिंग्स को केयर ए-/केयर ए2+ से बदल कर केयर ए-/केयर ए2+ कर दिया है। बीएसई में अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स के शेयर मंगलवार को बढ़त के साथ 302 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 336.20 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 302 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.50 बजे कंपनी का शेयर 20.80 रुपये या 7% की तेजी के साथ 318 रुपये चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2016)
Add comment