विप्रो (Wipro) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को नोर्वे के सबसे बड़े परिवहन समूह से ठेका मिला है।
कंपनी को इस समूह की एनएसबी ग्रुप से रणनीतिक आईटी ठेका मिला है। इस तीन साल के समझौते के तहत एनएसबी को अपने आईटी कार्यक्रमों को परवर्तित करने के लिए विप्रो अपनी बाउन्ड्रीलेस डेटासेन्टर (बीएलडीसी) और लाईव वर्कस्पेस सॉल्यूशंस मुहैया करेगी। एनएसबी रेल तथा बस, रेल द्वारा फ्रेट, प्रापर्टी मैनेजमेंट ऐंड डेवलपमेंट और ट्रेन रखरखाव क्षेत्र द्वारा पेसेंजर ट्रान्सपोर्टेशन के क्षेत्र में सक्रिय है।
बीएसई में विप्रो का शेयर मंगलवार के 482.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 486.80 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 4.25 रुपये या 0.88% की बढ़त के साथ 487.05 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर ऊपर की ओर 613.00 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 476.00 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2016)
Add comment