
इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) ने 20 करोड़ डॉलर जुटाये हैं।
कंपनी ने यह रकम मसाला बॉंड के जरिये जुटायी है। इसके बाद आज इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर सपाट कारोबार कर रहा है।
बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर मंगलवार के 833.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 838.00 रुपये पर खुला है। लाल रेखा के आस-पास कारोबार करते हुए करीब 12.10 बजे कंपनी का शेयर 1.70 रुपये या 0.20% की मामूली बढ़त के साथ 834.75 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर ऊपर की ओर 844.50 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 551.00 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2016)
Add comment