इंडोको रेमेडीज के संयंत्र पर अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने निरीक्षण किया है।
यूएसएफडीए ने 31 अगस्त से 4 सितंबर तक कंपनी के गोवा संयंत्र में निरीक्षण किया था। निरीक्षण समाप्त होने पर 6 टिप्पणियाँ मिली है। कंपनी ने 30 दिन की अवधि में सुधारात्मक और निवारक कार्रवाई को पूरा कर लेगी। बीएसई में निवारक इंडोको रेमेडीज के शेयर आज 322.75 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 360.35 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 297.10 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.35 बजे कंपनी के शेयर 8.75 रुपये या 2.72% की मजबूती के साथ 330.05 रुपये पर चल रहा है।
Add comment