एनएचपीसी ने बीएचईएल के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह संविदा करार हिमाचल प्रदेश में 180 मेगावाट बेरा स्यूल पावर स्टेशन के नविनीकरण और आधुनिककरण के लिए किया है। इस समझौते में इलेक्ट्रोमकेनिकल वर्क पैकेज जिसमे इरेक्शन, टरबाइन की शुरुआत आदि शामिल है। एनएचपीसी ने इस कार्य के लिए बीएचई को 132.74 करोड़ रुपये दिये है। बीएसई में एनएचपीसी के शेयर सोमवार को 0.65 रुपये या 2.48% की गिरावट के साथ 25.60 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 26.10 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 25.50 रुपये तक फिसला। 31 अगस्त 2016 को यह शेयर 28.20 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 14 सितंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 16 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2016)
Add comment