आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही तक कुछ नयी सेवाओं/एप्पलिकेशनों की शुरुआत करेगी।
खबरों के अनुसार कंपनी चैट, फिल्म, संगीत से जुड़ी सेवाओं या एप्प की शुरआत करेगी। गौरतलब है कि रिलायंस द्वारा जियो सिम बाजार में उतारने के साथ ही बाकी सिम कंपनियों पर नयी सेवाएँ शुरू करने और अपनी मौजूदा सेवाओं पर शुल्क: कम करने का दबाव बढ़ा गया है।
बीएसई में आइडिया सेल्युलर का शेयर सोमवार के 84.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 85.00 रुपये पर खुला। करीब 1 बजे कंपनी का शेयर 0.85 रुपये या 1.00% की मामूली गिरावट के साथ 83.90 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में डॉ रेड्डीज का शेयर 160.30 रुपये के उच्च स्तर चढ़ा है, जबकि इसी अवधि में यह नीचे की ओर 80.65 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2016)
Add comment