इंडोको रेमेडीज ने उत्पादन इकाई को खरीद लिया है।
कंपनी ने हिमाचल प्रदेश के बड्डी में स्थित माइक्रो लैब की उत्पादन इकाई का खरीद लिया है। यह इकाई 18000 वर्ग फूट में फैला है। यह इकाई हर साल 4.3 बिलियन टैबलेट और 5 करोड़ कैपसूल का उत्पादन करती है। इस अधिग्रहण के साथ ही कंपनी की फिनिश्ड डोसेज के लिए 6 इकाईयां और एपीआई के लिए 3 इकाईयां हो जायेगी। बीएसई में इंडोको रेमेडीज के शेयर आज बुधवार को 330 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 349 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 329 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.40 बजे कंपनी के शेयर 6.55 रुपये या 1.99% की बढ़त के साथ 336 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 सितंबर 2016)
Add comment