
बीएसई में आईडीबीआई बैंक के शेयर में बढ़त देखने को मिल रही है।
बैंक ने बीएसई को जानकारी दी है कि बैंक ने अपने एनएसई के 6.75 लाख इक्विटी शेयर टीआईएमएफ होल्डिंग्स को बेच दिया है। बीएसई में आईडीबीआई बैंक के शेयर आज गुरुवार को 76.10 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 76.50 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 74.50 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 10.08 बजे बैंक के शेयर 1.90 रुपये या 2.61% की मजबूती के साथ 74.70 रुपये पर चल रहा है। 12 फरवरी को यह शेयर 47.40 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 3 दिसंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर 95.70 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2016)
Add comment