यूएसएफडीए से मंजूरी मिलने के बाद मार्कसंस फार्मा के शेयर जबरदस्त बढ़त देखने को मिल रही है।
कंपनी को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से लोराटाडाइन लिक्विड फिल्ड कैपसूल्स 10 एमजी के लिए मंजूरी मिल गयी है। लोराटाडाइन लिक्विड फिल्ड कैपसूल्स बेयर हेल्थकेयर एलएलसी के क्लेरिटीन लिक्वि जेल कैपसूसल्स के बाराबर है। इस दवा का उपयोग एलर्जी के इलाज के लिए किया जाएगा। बीएसई में मार्कसंस फार्मा के शेयर आज सोमवार को मामूली गिरावट के सात 47.60 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 53.85 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 47.45 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.25 बजे कंपनी के शेयर 5.55 रुपये या 11.60% की शानदार बढ़त के साथ 53.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2016)
Add comment