अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (Ahluwalia Contracts) को 151.39 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका भारत इलेक्ट्रोनिक्स से मिला है, जिससे कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़ कर 1,360.98 करोड़ रुपये हो गयी है।
आज अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स के शेयर में बढ़त का रुख है। बीएसई में अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स का शेयर बुधवार के 538.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट इसी स्तर पर खुला और करीब 10.37 बजे 312.05 रुपये के उच्च स्तर तक पहुँचा। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 8.00 रुपये या 2.67% की बढ़त के साथ 308.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 336.20 रुपये और निचला स्तर 210.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2016)
Add comment