आरबीएल बैंक ने 330 करोड़ रुपये जुटाये है।
बैंक ने बीएसई को सूचित किया कि बैंक ने बेसेल III कंपलाएंट टीयर II कैपिटल के माध्यम से यूके स्थित विकास वित्त संस्थान सीडीसी ग्रुप से यह राशि जुटायी है। यह कर्ज बैंक के पूंजी आधार को मजबूत करेगा। बीएसई में आरबीएल बैंक के शेयर आज यानी बुधवार को बढ़त के साथ 300.90 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 304.25 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 300.90 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.35 बजे बैंक के शेयर 4.30 रुपये या 1.44% की मजबूती के साथ 303 रुपये पर चल रहा है। 1 सितंबर 2016 को यह शेयर 316.80 रुपये तक चढ़ा थो जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 31 अगस्त 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 273.70 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2016)
Add comment