
कोल इंडिया (Coal India) ने बीएसई को विशेष स्थान ई-नीलामी 2016-17 की जानकारी दी है।
इसके तहत कंपनी 2 करोड़ टन कोयले का एक बार प्रस्ताव लेगी। प्रासंगिक तौर-तरीकों, कोयला कंपनी के लिहाज से अस्थायी प्रस्ताव, पंजीकरण के तौर तरीकों, नीलामी, अनुसूची तारीखों और अन्य विवरण की जानकारी कोल इंडिया की सहायक कंपनियों की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
बीएसई में कोल इंडिया का शेयर बुधवार के 332.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 333.00 रुपये पर खुला। बढ़त के साथ शुरुआत के बाद कंपनी के शेयर में आज गिरावट का रुख जारी है। करीब सवा 1 बजे कंपनी का शेयर 1.40 रुपये या 0.42% की कमजोरी के साथ 330.60 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 349.85 रुपये और निचला स्तर 272.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2016)
Add comment