करुर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) को शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी शेयरों के उप-विभाजन के लिए मिली है। इसके बाद कंपनी 10 रुपये प्रति वाले प्रत्येक शेयर को प्रति 2 रुपये वाले 5-5 शेयरों में विभाजित करेगी।
बीएसई में करुर वैश्य बैंक का शेयर बुधवार के 470.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 473.00 रुपये पर खुला। हरे निशान पर कारोबार करते हुए यह 481.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा जबकि 473.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में 6.35 रुपये या 1.35% की बढ़त के साथ 476.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2016)
Add comment