आज डीएचएफएल (DHFL) की आवंटन समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में समिति ने मेसर्स वाधवान ग्लोबल कैपिटल को वारंटों के रूपांतरण पर 10 रुपये मूल कीमत के 2,12,30,070 इक्विटी शेयर आवंटित कर दिये। इसके बाद डीएचएफएल के शेयर में तेजी दिखी है।
आज बीएसई में डीएचएफएल का शेयर गुरुवार के 273.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 270.00 रुपये पर खुला और 284.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.30 बजे यह 10.55 रुपये या 3.86% की बढ़त के साथ 283.55 रुपये पर है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 304.70 रुपये और निचला स्तर 140.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2016)
Add comment