आयशर मोटर्स की बिक्री में 30% की वृद्धि हुयी है।
कंपनी ने सितंबर में 57,842 वहानों की बिक्री की है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 44,491 वाहनों की बिक्री की थी। 350 सीसी की इंजन क्षमता वाले मॉडल की बिक्री भी 29% बढ़ कर 52,134 यूनिट हो गयी है। 350 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाले मॉडल की बिक्री में 35% इजाफा दर्ज किया गया है और यह 5,708 यूनिट हो गयी है। पिछले साल कंपनी ने 4,219 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। बीएसई में शुक्रवार को आयशर मोटर्स के शेयर 57.65 रुपये या 0.23% की बढ़त के साथ 24,917.40 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 25,534.65 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 24,761 रुपये तक फिसला। 29 सितंबर 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 26,601.95 रुपये का रहा था। 19 जनवरी 2016 को यह शेयर 14,817.75 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2016)
Add comment