पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में एसएमएल इसुजु (SML Isuzu) की बिक्री में 12.65% की बढ़त हुई है।
कंपनी ने 2015 की जुलाई-सितंबर की तिमाही में 3,042 वाहनों की बिक्री की थी, जबकि चालू वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 3,427 वाहन बेचें। हालांकि सितंबर 2015 के मुकाबले सितंबर 2016 में कंपनी की बिक्री 1,032 वाहनों से 5.3% घट कर 977 वाहन रह गयी।
कल एसएमएल इसुजु के शेयर में बढ़त का रुख देखने को मिला। शुक्रवार को बीएसई में एसएमएल इसुजु का शेयर 46.95 रुपये या 3.84 की बढ़त के साथ 1,268.90 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 1,454.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 645.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 01 अक्तूबर 2016)
Add comment