गोदावरी पावर (Godawari Power) की सहांयक कंपनी मेसर्स आर्डेन्ट ने 3 अक्टूबर 2016 की प्रभावी तिथि से ओर पेलेट संयंत्र में दोबारा उत्पादन शुरु कर दिया है।
इस संयंत्र में दिसंबर 2015 में प्रतिकूल बाजार परिदृश्य के कारण उत्पादन निलंबित किया गया था। मेसर्स आर्डेन्ट का यह संयंत्र उड़ीसा राज्य के कियोनझार जिले में स्थित है, जिसकी क्षमता 6,00,000 एमटीपीए है।
बीएसई में गोदावरी पावर का शेयर शुक्रवार के 55.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 56.30 रुपये पर खुला। हल्की बढ़त के साथ कारोबार करते रहने के बाद करीब 2 बजे इसमें जोरदार उछाल आयी। लगभग 3.10 बजे कंपनी के शेयर में 5.80 रुपये या 10.46% की शानदार मजबूती के साथ 61.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 अक्तूबर 2016)
Add comment