खबरों के अनुसार पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) ने 7.5 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किये हैं।
कंपनी ने इन शेयरों को जीडीएफ इंटरनेशनल को आवंटित किया है। इसके बाद आज कंपनी के शेयर में मजबूती आयी।
बीएसई में पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर शुक्रवार के 344.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 348.55 रुपये पर खुला। बढ़त के साथ शुरुआत के बाद कारोबार के दौरान यह 355.60 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 9.75 रुपये या 2.83% की मजबूती के साथ 354.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 अक्तूबर 2016)
Add comment