रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के अनुसार प्रति शेयर 10 रुपये की दर से 1,42,726 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। बीएसई रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर मंगलवार को 4.80 रुपये या 0.44% की बढ़त के साथ 1095.20 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,108 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 1,092 रुपये तक फिसला। 26 सितंबर 2016 को यह शेयर 1,128.90 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 5 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 862.50 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2016)
Add comment