
अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) के निदेशक मंडल की बैठक 7 अक्तूबर को होगी।
उस बैठक में 10 लाख रुपये प्रति के कुल 300 करोड़ रुपये मूल्य के सुरक्षित, प्रतिदेय, गैर परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर का रुख नीचे की ओर है। कंपनी का शेयर मंगलवार के 1,352.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 1,360.00 रुपये पर खुला है। बढ़त के साथ शुरुआत के बाद यह शुरुआत में ही लाल निशान पर पहुँच गया है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर का उच्च स्तर 1,544.00 रुपये और निचला स्तर 1,213.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 अक्तूबर 2016)
Add comment