
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) ने अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने अपनी संपूर्ण ट्रांसमिशन संपत्ती की बिक्री के लिए अदाणी ट्रांसमिशन के साथ बाध्यकारी करार किया है। कंपनी के पास महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में स्थित वेस्टर्न रीजन सिस्टम स्ट्रेंथेनिंग स्कीम (डब्ल्यूआरएसएसएस) बी ऐंड सी प्रोजेक्ट्स का स्वामित्व है, जो कि देश की प्रथम 100% निजी क्षेत्र की ट्रांसमिशन परियोजना है। बिक्री से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग कंपनी अपने ऋण का भुगतान करने के लिए करेगी।
बीएसई में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर मंगलवार के 589.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 592.00 रुपये पर खुला और 606.25 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है। करीब 2.50 बजे यह 6.25 रुपये या 1.06% की बढ़त के साथ 596.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 अक्तूबर 2016)
Add comment