जुबिलेंट लाइफ साइंसेज को टीजीए ऑस्टेलिया से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी की सहायक कंपनी जुबिलेंट फार्मा को अपनी एक इकाई जुबिलेंट ड्रेएक्स इमेज के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया के टीजीए से टेकटेनियम 99 एम एमएए को बनाने के लिए लायोफिलिजेड किट के लिए मंजूरी मिल गयी है। बीएसई में जुबिलेंट लाइफ साइसेंज के शेयर आज गुरुवार को बढ़त के साथ 649 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 658.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 641.90 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.50 बजे कंपनी के शेयर 2.85 रुपये या 0.44% की मजबूती 648 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2016)
Add comment