अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) का शेयर हल्की गिरावट के साथ चल रहा है।
आज करीब 2 बजे तक कई ब्लॉक सौदों में बीएसई और एनएसई में मिला कर कंपनी के 98 लाख से अधिक शेयरों में कारोबार हुआ है।
बीएसई में अरबिंदो फार्मा का शेयर गुरुवार के 856.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 841.35 रुपये पर खुला। कमजोर शुरुआत के बावजूद शुरुआती कारोबार में ही यह 874.95 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर गया और इसके बाद अधिकतर निशान पर रहा। करीब 3.20 बजे अरबिंदो फार्मा के शेयर में 2.10 रुपये या 0.25% की कमजोरी के साथ 854.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 अक्तूबर 2016)
Add comment