आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने भारत में खुदरा कारोबार के वित्त पोषण के लिए समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता भारतीय खुदरा क्षेत्र में छोटे और मध्यम उद्यमों को वित्तीय सहायता देने के लिए निजी कंपनी निओग्रोथ क्रेडिट और अमेरिकी सरकार के विकास वित्त संस्थान ओवरसीज प्राइवेट इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (ओपीआईसी) के साथ किया है। भारत के सबसे तेजी से बढ़ते निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक आरबीएल बैंक इस समझौते के तहत निओग्रोथ को ऋण देगा, जिससे निओग्रोथ छोटे और मध्यम उद्यमों को ऋण मुहैया करेगी। इस वित्तीय सहायता को ओपीआईसी की 50 लाख डॉलर की ऋण गारंटी से मदद मिलेगी।
शुक्रवार को आरबीएल बैंक का शेयर पूरे कारोबार में हरे निशान पर रहा। कल बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 4.05 रुपये या 1.33% की बढ़त के साथ 308.35 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 316.80 रुपये और निचला स्तर 273.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 अक्तूबर 2016)
Add comment