ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के तिमाही लाभ में गिरावट आयी है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 20.68% घट कर 42.80 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 53.96 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। हलाँकि इस दौरान कंपनी की कुल आय 659.93 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.55% बढ़ कर 670.21 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च 570.58 करोड़ रुपये से 5.03% बढ़ कर 599.31 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में ब्लू डार्ट के शेयर सोमवार के 5,569.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 5,505 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में 5,505 रुपये तक चढ़ने के बाद करीब 9.55 बजे कंपनी के शेयर 171.05 रुपये या 3.07% की कमजोरी के साथ 5,398 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2016)
Add comment