बीएसई में सन फार्मा के शेयर में गिरावट है।
खबरों को मुताबकि कंपनी बूप्रोपियोन हाइड्रोक्लोराइड दवा की 31,762 शीशियाँ अमेरिका से असफल विघटन विनिर्देशों के कारण वापस मंगा रही है। बूप्रोपियोन हाइड्रोक्लोराइड दवा का उपयोग अवसाद संबंधी विकार के उपचार के लिए किया जाता है। बीएसई में सन फार्मा के शेयर गुरुवार को 755 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 755 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 7435 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.25 बजे कंपनी के शेयर 13.80 रुपये या 1.83% की कमजोरी के साथ 740.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2016)
Add comment