
खबरों के मुताबिक एनएचपीसी को शेयरधारकों से 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिल गयी है।
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को घरेलू बाजार में अगले एक साल में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर बॉड जारी कर 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिली है। बीएसई में एनएचपीसी के शेयर आज गुरुवार को बढ़त के साथ 25.60 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 25.75 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 25.30 रुपये तक फिसला। कारोबार समाप्त होने से पहले करीब 3.30 बजे कंपनी के शेयर 0.20 रुपये या 0.79% की मजबूती के साथ 25.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2016)
Add comment