आईटी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इन्फोसिस के तिमाही लाभ में 6.1% की वृद्धि हुई है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर में कंपनी को 3606 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 3,398 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी का ऑपरेटिंग लाभ 3,993 करोड़ रुपये से 7.9% बढ़ कर 4,309 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान कंपनी की कुल आज 15,635 करोड़ रुपये से 10.7% बढ़ कर 17,310 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में इन्फोसिस के शेयर आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 1,060 रुपये पर खुले। करीब 10.41 बजे कंपनी के शेयर 25.05 रुपये या 2.38% की गिरावट के साथ 1,027 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2016)
Add comment