
आज पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) का शेयर मजबूत स्थिति में है।
करीब 11.30 बजे तक बीएसई और एनएसई में मिला कर पंजाब नेशनल बैंक के 59,47,034 शेयरों में कारोबार हुआ है।
बीएसई में पंजाब नेशनल बैंक का शेयर गुरुवार के 137.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 138.55 रुपये पर खुला। बढ़त के साथ शुरुआत के बाद हरे निशान पर कारोबार करते हुए करीब 12.25 बजे बैंक का शेयर 1.65 रुपये या 1.20% की बढ़त के साथ 139.60 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में पंजाब नेशनल बैंक के शेयर का उच्च स्तर 150.40 रुपये और निचला स्तर 69.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अक्तूबर 2016)
Add comment