स्टरलाइट टेक (Sterlite Tech) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 6,91,813 इक्विटी शेयरों के आवंटन की जानकारी बीएसई को दी है। कंपनी ने कहा है कि आवंटित किये गये शेयर सभी मामलों में मौजूदा शेयरों के समरूप होंगे।
बीएसई में शुक्रवार को स्टरलाइट टेक का शेयर 9.40 रुपये या 10.69% की बढ़त के साथ 97.35 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 99.45 रुपये और निचला स्तर 58.57 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 अक्तूबर 2016)
Add comment