वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज (NIIT Technologies) के लाभ में 105.94% की बढ़त हुई है।
इसके कंपनी की आमदनी में 3.27% की मामूली बढ़त हुई है। एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज का लाभ 28.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 58.9 करोड़ रुपये और आमदनी 671 करोड़ रुपये से बढ़ कर 693 करो़ड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज के शेयर का रुख आज नीचे की ओर है। कंपनी के शेयर ने शुक्रवार के 439.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 450 रुपये पर शुरुआत की है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 632.00 रुपये और निचला स्तर 388.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 अक्तूबर 2016)
Add comment