बीएसई में जेनसार टेक्नोलॉजीज के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है।
कंपनी का लाभ वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर के दौरान 22.81% घट कर 74.54 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 96.57 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही दर तिमाही कंपनी के लाभ में 2.7% गिरावट आयी है। सालाना आधार पर कंपनी की कुल आय 752.04 करोड़ रुपये के मुकाबले 2.66% बढ़ कर 772.10 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर कंपनी की आय 2% बढ़ी है। कंपनी का एबिटा तिमाही दर तिमाही 105.2 करोड़ रुपये से 7.3% बढ़ कर 112.9 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का एबिटा मार्जिन तिमाही आधार पर 13.9% से 14.6% हो गया है। बीएसई में जेनसार टेक्नोलॉजी के शेयर आज मंगलवार को गिरावट के साथ 994 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.45 बजे कंपनी के शेयर 25.05 रुपये या 2.48% की कमजोरी के साथ 983.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2016)
Add comment