टोरेंट पावर को गुजरात उच्च न्यायालय से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि गुजरात उच्च न्यायालय ने स्लंपसेल के माध्यम से सोलर एनर्जी और विंड एनर्जी को विलय की मंजूरी दे दी है। बीएसई में टोरेंट पावर के शेयर आज मंगलवार को 171.90 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 172.05 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 169.70 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 2.45 बजे कंपनी के शएयर 0.65 रुपये या 0.38% की मजबूकी के साथ 170.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2016)
Add comment