ट्राइडेंट (Trident) ने कहा है कि क्रिसिल ने कंपनी को `3/5' मौलिक ग्रेड दी है।
यह कंपनी के फंडामेन्टल के लिहाज से भारत में सूचीबद्ध अन्य इक्विटी प्रतिभूतियों की तुलना में अच्छा है। क्रिसिल ने कंपनी को `4/5' वैल्युएशन ग्रेड दिया है, जिससे पता चलता है कि बाजार भाव वर्तमान से ऊपर है।
बीएसई में ट्राइडेंट का शेयर मंगलवार के 59.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बेहद हल्की बढ़त के साथ 59.50 रुपये पर खुला और 59.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के आखरी मिनटों में यह 0.80 रुपये या 1.35% की कमजोरी के साथ 58.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 अक्तूबर 2016)
Add comment