आज स्टर्लिंग टूल्स (Sterling Tools) के शेयर में 13% की मजबूती आयी।
साथ ही आज इसने कारोबार के दौरान 52 हफ्तों के उच्च स्तर को भी छू लिया। कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी थी कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 05 नवंबर को होगी, जिसमें इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में स्टर्लिंग टूल्स का शेयर मंगलवार के 880.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 902.00 रुपये पर खुला और 1,020.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो इसका 52 हफ्तों का भी उच्च स्तर है। कारोबार अंत में यह 114.50 रुपये या 13.01% की शानदार मजबूती के साथ 994.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 अक्तूबर 2016)
Add comment