
हुहतमाकी पीपीएल (Huhtamaki PPL) ने उत्तर पूर्व भारत में नयी उत्पादन इकाई की स्थापना की है।
कंपनी ने अपने ग्रहको को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए आसाम में नयी लचीली पैकेजिंग उत्पादन इकाई की स्थापना की है, जिसके 2017 के प्रथम छमाही के दौरान कार्यान्वित होने की संभावना है। इसके साथ ही हुहतमाकी की सहायक कंपनी वेबटेक लेबल्स ने सिक्किम में नयी लेबल उत्पादन इकाई की स्थापना की है, जिसके 2017 के प्रथम छमाही के दौरान कार्यान्वित होने की संभावना है।
बीएसई में हुहतमाकी पीपीएल का शेयर शुक्रवार के 285.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 289.00 रुपये पर खुला है। एक बार लाल रेखा को छूने के बाद यह करीब 11.30 बजे 3.90 रुपये या 1.37% की बढ़त के साथ 289.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अक्तूबर 2016)
Add comment