खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, डॉ रेड्डीज, एशियन पेंट्स और अदाणी ट्रांसमिशन शामिल हैं।
भारती एयरटेल : भारती एयरटेल आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
आइडिया : कंपनी के तिमाही लाभ में 58.5% और आमदनी में 2% की गिरावट आयी है।
एशियन पेंट्स : कंपनी आज जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
भारती इन्फ्राटेल : चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भारती इन्फ्राटेल का शुद्ध मुनाफा 2.3% की बढ़त के साथ 773.8 करोड़ रुपये रहा।
डॉ रेड्डीज : डॉ रेड्डीज आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के परिणामों की घोषणा करेगी।
रिलायंस कैपिटल : कंपनी का तिमाही लाभ 250 करोड़ रुपये से बढ़ कर 253 करोड़ रुपये और आमदनी 2,346 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4,886 करोड़ रुपये रही।
एचडीएफसी बैंक : एचडीएफसी बैंक आज अपने तिमाही नतीजे पेश करेगा।
अदाणी ट्रांसमिशन : कंपनी का तिमाही शुद्ध मुनाफा 38.7% घट कर 99.5 करोड़ रुपये रह गया।
आदित्य बिड़ला नुवो : आरबीआई ने आदित्य बिड़ला नुवो को विदेश निवेश सीमा 24% से बढ़ा कर 30% करने की मंजूरी दे दी है।
सिंडिकेट बैंक : बैंक ने 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर दिये हैं। (शेयर मंथन, 25 अक्तूबर 2016)
Add comment