तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद एमआरएफ के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है।
कंपनी का लाभ वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई- सितंबर में 14.36% घट कर 385.29 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में कंपनी को 449.92 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आय 3713.61 करोड़ रुपये के मुकाबले 0.62% बढ़ कर 3736.70 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी की अन्य आय 60.83 करोड़ रुपये से बढ़ कर 122.07 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च भी 2987.97 करोड़ रुपये से 4.03% बढ़ कर 3108.44 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में एमआरएफ के शेयर आज बढ़त के साथ 49,699 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 50,020 रुपये का उच्च स्तर छुने के बाद फिलहाल करीब 2.53 बजे कंपनी का शेयर 2670.65 रुपये या 5.38% की गिरावट के साथ 46,935 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2016)
Add comment