
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने 2 रुपये मूल कीमत के 14 लाख इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। इस आवंटन के बाद कंपनी का चुकता शेयर पूंजी बढ़ गया है। बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग के शेयर आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 850 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में 853.90 रुपये तक ऊपर चढ़ने के बाद करीब 9.55 बजे कंपनी का शेयर 1 रुपये या 0.12% की हल्की मजबूती के साथ 848 रुपये पर चल रहा है। 20 अक्टूबर 2016 को 895 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 24 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 551 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2016)
Add comment