खबरों के अनुसार कैर्न इंडिया (Cairn India) इस वर्ष में 67,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी यह निवेश अपने राजस्थान गैस क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए करेगी। इसमें से करीब 80% राशि का निवेश रागेश्वरी दीप गैस के विस्तार और मंगला क्षेत्र में तेल उत्पादन को बढ़ाने के लिए किया जायेगा।
बीएसई में कैर्न इंडिया का शेयर गुरुवार के 223.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 225.00 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे यह 2.65 रुपये या 1.18% की बढ़त के साथ 226.30 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा कंपनी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों में उच्च स्तर 236.90 रुपये और निचला स्तर 106.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 अक्तूबर 2016)
Add comment