वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में आयशर मोटर्स का लाभ 45.19% बढ़ कर 413.16 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 284.56 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 1468.03 की तुलना में 34.94% बढ़ कर 1981.01 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च भी 1143.57 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1474.68 करोड़ रुपये हो गया है। अन्य आय भी 42.02 करोड़ रुपये से बढ़ कर 66.46 करोड़ रुपये हो गयी है। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष में कंपनी की दोपहिया सहायक कंपनी रॉयल एनफिल्ड 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। बीएसई में आयशर मोटर्स के शेयर शुक्रवार को 505.95 रुपये या 2.06% की कमजोरी के साथ 24,025.65 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 24,815.75 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 23,700 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2016)
Add comment