
एनएचपीसी (NHPC) ने बीएसई को 2 विंड टर्बाइन शुरू करने की जानकारी दी है।
कंपनी ने राजस्थान के जेसलमेर में इन दोनों टर्बाइनों की शुरुआत की है, जिनमें प्रत्येक की क्षमता 25 मेगावट की है।
बीएसई में एनएचपीसी का शेयर रविवार के 26.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की कमजोरी के साथ 26.65 रुपये पर खुला और 27.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। आज के कारोबार में इसका निचला स्तर 26.35 रुपये रहा है। करीब 3.10 बजे कंपनी के शेयर में 0.35 रुपये या 1.31% की गिरावट के साथ 26.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2016)
Add comment