खबरों के अनुसार एनबीसीसी (NBCC) 10 रेलवे स्टेशनों को दोबारा विकसित करेगी।
केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु की कंपनियों के साथ साझेदारी में 100 रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय टर्मिनलों में विकसित करने की योजना के तहत एनबीसीसी 10 स्टेशनों को पुन: विकसित करेगी। इस योजना में करीब 5,000 करोड़ रुपये की लगात आयेगी। एनबीसीसी ने वाराणसी, जयपुर, कोटा, सराय रोहिल्ला (दिल्ली), ठाणे, मडगांव (गोवा), भुवनेश्वर, लखनऊ, तिरुपति और पुडुचेरी स्टेशनों को चुना है।
एनबीसीसी का शेयर बीएसई में मंगलवार को 240.20 रुपये पर बंद होकर आज कमजोरी के साथ 239.90 रुपये पर खुला है। करीब 12.40 बजे यह 1.20 रुपये या 0.50% की गिरावट के साथ 239.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 299.20 रुपये और निचला स्तर 162.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2016)
Add comment