सालाना आधार पर व्हर्लपूल के लाभ में 6.44% की बढ़त आयी है।
वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी को 58.72 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। जो पिछले कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में कंपनी को 35.71 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। हालाँकि तिमाही दर तिमाही कंपनी के लाभ में 51.64% की गिरावट आयी है। इस दौरान कंपनी की कुल आय 781.58 करोड़ रुपये से बढ़ कर 938.91 करोड़ रुपये हो गयी है। साल दर साल कंपनी की आय में 20.12% की वृद्धि हुयी है। पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी की आय में 33.23% की गिरावट आयी है। कंपनी का एबिटा मार्जिन 7.6% से बढ़ कर 9.6% हो गया है। कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 17.60% बढ़ कर 869.90 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का कुल खर्च 739.71 करोड़ रुपये रहा था। बीएसई में व्हर्लपूल का शेयर आज गुरुवार को बढ़त के साथ 1145 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,156 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 1,111 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 1.56 बजे कंपनी का शेयर 5.50 रुपये या 0.82% गिर कर 1,130.10 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 14,456.84 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2016)
Add comment