अक्टूबर में एनएमडीसी के उत्पादन और बिक्री में वृद्धि हुयी है।
कंपनी ने अक्टूबर महीने में कुल 16.80 मिलियन टन लौह अयस्क का उत्पादन किया, जिसमें छत्तीसगढ़ सेक्टर का 10.13 मिलियन टन और कर्नाटक सेक्टर का 6.67 मिलियन टन उत्पादन हुआ है। इसी अवधि में कंपनी ने कुल 18.97 मिलियन टन लौह अयस्क की बिक्री की। कंपनी ने छत्तीसगढ़ सेक्टर से 11.82 मिलियन टन लौह अयस्क और कर्नाटक 7.14 मिलियन टन लौह अयस्क की बिक्री की है। कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद उत्पादन और बिक्री के आँकड़े जारी किये है।
बीएसई में एनएमडीसी का शेयर शुक्रवार को 6.35 रुपये या 4.76% की गिरावट के साथ 127 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान यह शेयर 134.80 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 125.95 रुपये तक फिसला। 2 नवंबर 2016 को यह शेयर 142.65 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 12 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 75.20 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2016)
Add comment