देना बैंक (Dena Bank) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 44.32 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
इसकी तुलना में बैंक को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 38.76 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। हालांकि इस दौरान बैंक की कुल आमदनी 2,872.08 करोड़ रुपये से 1.46% बढ़ कर 2,914.13 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में शुक्रवार को देना बैंक का शेयर 0.80 रुपये या 2.16% की गिरावट के साथ 36.20 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा बैंक का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 47.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 25.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2016)
Add comment