अमारा राजा (Amara Raja) ने 30 सितंबर 2016 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
इनके अनुसार इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 136.32 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 123.43 करोड़ रुपये था। साथ ही कुल आय पिछले साल की समान तिमाही के 1300.38 करोड़ रुपये के मुकाबले 1532.42 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी के तिमाही लाभ में 10.44% और आमदनी में 17.84% की बढ़त हुई है।
बीएसई में शुक्रवार को अमारा राजा का शेयर 17.40 रुपये या 1.70% की कमजोरी के साथ 1,006.85 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा कंपनी का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 1,077.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 773.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2016)
Add comment