सालाना आधार पर दवा कंपनी फाइजर के लाभ में 53.35% की वृद्धि हुयी है।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर को कंपनी को 126.33 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 82.84 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय भी 547.20 करोड़ रुपये से 5.1% बढ़ कर 581.96 करोड़ रुपये हो गयी है। हालाँकि सालाना आधार पर कंपनी का एबिटा 115.5 करोड़ रुपये से 21% घट कर 91.3 करो़ड़ रुपये हो गया है। एबिटा मार्जिन भी साल दर साल घट तक 16.4% हो गयी है। बीएसई में फाइजर का शेयर शुक्रवार 1,781.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 1800 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबारमें करीब 9.31 बजे कंपनी का शेयर 58.80 रुपये या 3.30% की उछाल के साथ 1,840 रुपये पर चल रहा है। 21 मार्च 2016 को यह शेयर 1,611 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 24 नवंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 2,648 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन. 07 नवंबर 2016)
Add comment